Islamic Blog

पूरा कुर्राने पाक 23 साल 5 महीने और 14 दिनमे उतरा.

कुर्राने पाकमें 1,05,684 (एक लाख पांच हज़ार छेसो चोर्यासी नुकते, 580 रुकूअ, 6666 आयते, 114 सूरते, 7 मंज़िले, 14 सजदह और 30 पारे है.

कुर्राने पाक की सबसे छोटी सूरत ‘सुर-ऐ-कौसर” है.

कुर्राने पाक की सबसे बड़ी सूरत “सुर-ऐ-बक़रह” है.

कुर्राने पाकमें 26 नबीयोका ज़िक्र है.

हज़रात ज़ैद बिन साबित रदियल्लाहो तआला अन्हो वोह खुश नसीब सहाबी है जिनका नाम कुर्राने पाकमें आया है.

कुर्राने पाककी 6 सूरतोके नाम नबियोके नाम पर है.

कुर्राने पाकमें सबसे ज़यादह बयान हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम का है.

कुर्राने पाकमें 700 जगह नमाज़ पढ़नेकी ताकीद की गई है.

कुर्राने पाक के सबसे पहले हाफ़िज़ हज़रत उस्मान गनी रदियल्लाहो तआला अन्हो है.

कुर्राने पाकमें सबसे ज़यादह ‘अलिफ’ और सबसे कम हर्फ़ ‘से’ इस्तेमाल हुवा है.

कुर्राने पाकमें 2584 बार अल्लाह अज़वजलका नाम आया है.

अका-ऐ-दो जहा सरकार दोआलम सल्लाहलाहो अलयहे वसल्लम के पर्दा फरमानेके वकत 22 सहाबा रदियल्लाहो तआला अन्हो कुर्राने पाक के हाफ़िज़ थे.

☆☆सुब्हानअल्लाह☆☆

mm
Latest posts by Færhæn Ahmæd (see all)