#अपनी_बीबी_के_साथ_हुस्ने_सुलूक(अच्छा वरताव) #और_उनका_हक़
अल्लाह तआला ने शौहर और बीवी दोनों के अपने अपने हुक़ूक़ रखे हैं, दोनों की अपनी अपनी ज़िम्मेदारियाँ हैं, जिसको निभाना चाहिए।
दुनिया का सबसे हसीन तरीन रिश्ता है खाविंद और बीबी का,
जन्नत का सबसे हसीन तरीन रिश्ता है खाविंद और बीबी का,
क़ुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है….
” और ( औरतों ) के साथ हुस्ने सुलूक से ज़िन्दगी बसर करो ।”
(सूरह निसा – 11)
अपनी बीवी के साथ अच्छाई का मामला करना और अच्छे सुलूक से ज़िन्दगी गुज़ारना बहुत ज़रूरी है, और अगर आप अपनी बीवी के साथ अच्छा सुलूक और उनसे मुहब्बत करते हैं, तो आप अल्लाह के हुक्म को मान रहे हैं, जिसका अलग सवाब है और आप अल्लाह की फर्माबरदारी भी कर रहे हैं, जिसका हुक्म क़ुरआन में दिया गया है।
अल्लाह तआला ने शौहर-बीवी के पाक रिश्ते की खूबी और दोनों के हुक़ूक़ बताते हुए क़ुरआन में इरशाद फ़रमाया….
”वो (बीविया) तुम्हारे लिए लिबास हैं और तुम उन के लिए लिबास हो
मियां बीबी के रिश्ते को बताने के लिए अल्लाह ने सैंकड़ों आयात नाजिल की, सबसे खूबसूरत रिश्ता मियाँ बीबी का,
अल्लाह के रसूल ﷺ ने फरमाया बेहतरीन मुसलमान वो है जो बीबी से अच्छा सुलूक करे,
अल्लाह के रसूल ﷺ ने अम्मा आएशा रज़ि अल्लाहु आन्हा को अपने हाथ से लुकमा बना कर खिलाया, और ये पैगाम दिया अपनी बीबी से हुस्ने सुलूक करो
अपनी बीबी से मोहब्बत का इज़हार करना बहुत बड़ी नेकी है उसके साथ हंसी मज़ाक करना और उसके दिल को बहलाना भी नेकी है,
इस्लाम ने औरत को बहुत सारे हुकुक दिए हैं, अल्लाह तआला हमें इन सारी बातों पर अमल करने की तौफीक अता फरमाएं
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021