जमजम 18 x 14 फुट और 13 मीटर गहरा कुंआ है
जो 4000 साल पहेले शुरू हुआ
उस दिन से आजतक ये कभी भी सूखा नहीं
उस दिन से आज तक इस पानी का जाएका कभी बदला नहीं
कोई हरियाली या पेड़, पौधे इस कुएं में नहीं उगते
इस लिए ये पानी कभी मैला नहीं होता ना इस से कोई बीमारी होती है
यूरोप के बड़े बड़े लैब ने इस पानी का मुआयना किया और इस पानी को पीने के लिए सही बताया
ये छोटा कुंआ लगभग 2 करोड़ लोगो को पानी पिलाता है
इस कुएं में ऐसी मोटरें लगाई गयी है जो हर सेकंड 8000 लीटर पानी खींचती है
और ये दिन के 24 घंटे चलता रहता है
ये इस कुएं की शान है की ये कुंआ वापस सिर्फ 11 मिनिट में फिर से भर जाता है।
इस लिए इसके पानी का लेवल कभी कम नहीं होता
सुबहान अल्लाह
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)
- Shab E Barat Kya Hai - 5th March 2022
- Health Tips Hindi - 4th January 2021
- Ramadan Hadith - 4th January 2021