मुर्दे को क़ब्र में रखने के बाद सबसे पहले उसका पेट और उसकी शर्मगाह ( गुप्तांग ) सड़ने लगती है । यही दो चीज़े है जिसके लिए इंसान दुनिया में सबसे ज़्यादा बेचैन रहता है ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
🔷 फिर इंसान के फेफड़े सड़ते हैं जिसकी वजह से मुँह और ज़बान भी सड़ती है । ये वही ज़बान है जिससे इंसान दुनिया में दूसरे से लड़ता और लड़ाई करवाता है ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
🔷फिर कुछ दिनों में उसकी नाक सड़ गल कर जिस्म से अलग हो जाती है । ये वही नाक है जिसे ऊँची रखने के लिए इंसान दुनियां में दूसरे का हक़ मारता है । और सच्चाई से जी चुराता है ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
🔷फिर नीले और हरे रंग की मक्खियाँ पैदा हो जाती हैं और सफ़ेद रंग के कीड़े पुरे जिस्म को ढांप लेते हैं।और इस क़दर बदबू रहती है कि अगर क़ब्र को खोल दिया जाए तो दूर दूर तक लोग उससे परेशान हो जाए ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
🔷 फिर बालों का झड़ना शुरू हो जाता है थोड़े दिनों के बाद सिर्फ ढाँचे के अलावा कुछ बाक़ी नहीं रहता । फिर ढाँचा भी गल जाता है ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
👆ये उसी जिस्म की कहानी है जिसे हम सब दुनियां में हमेशा सवांरते रहते है । और इस जिस्म का ज़्यादा वक़्त अल्लाह की नाफरमानी में गुज़रता है ।
☄☄☄☄☄☄☄☄☄
ज़रा सोचिये ! ……..
अभी वक़्त है । ………..
कही ऐसा न हो के सोचने के लिए भी मोहलत न मिले।
शेयर जरूर करे।
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021