Islamic Blog

उष्माने गनी का इश्के रसूल 🌹

🍂हज़रते सय्यिदुना उष्माने गनी رضي الله تعالي عنه ने एक बार पानी मंगवाया और वुज़ु किया फिर मुस्कुराये और रुफका से फरमाने लगे :

जानते हो में क्यू मुस्कुराया ? फिर खुद ही जवाब देते हुए फ़रमाया : मेने देखा के सरकार ﷺ ने वुज़ु फ़रमाया था और बादे फरागत मुस्कुराये थे और सहबाए किराम से फ़रमाया था : जानते हो में क्यू मुस्कुराया ? फिर आप ﷺ ने खुद ही फ़रमाया :

🌴जब आदमी वुज़ु करता है तो चेहरा धोने से चेहरे के और हाथ धोने से हाथ के और सर का मसह करने से सर के और पाउ धोने से पाउ के गुनाह ज़ड जाते है।

💐मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! देखा आप ने ? सहबाए किराम सरकार की हर हर अदा और हर सुन्नत को दीवाना वार अपनाते थे।

🔹नीज़ इस रिवायत से गुनाह धोने का नुस्खा भी मालुम हो गया। अल्हम्दुलिल्लाह
🔹वुज़ु में कुल्ली करने से मुह के,
🔹नाक में पानी डाल कर साफ़ करने से नाक के,
🔹चेहरा धोने से पलकों समेत सरे चेहरे के,
🔹हाथ धोने से हाथ के साथ साथ नाखुनो के निचे के,
🔹सर और कान का मसह करने से सर और कानो के
🔹और पाउ धोने से पाउ के साथ साथ पाउ के नाखुनो के निचे के गुनाह भी ज़ड जाते है।

✒हवाला
📚नमाज़ के अहकाम, स. 2-3

As-salam-o-alaikum my selfshaheel Khan from india , Kolkatamiss Aafreen invite me to write in islamic blog i am very thankful to her. i am try to my best share with you about islam.
mm