Islamic Blog

मसअला 💫*
कुरआन मजीद पर सोने चांदी का पानी चढ़ाना और क़ीमती ग़िलाफ़ चढ़ाना जाएज़ हैं कि इस से अ़वाम की नज़रों में कुरआने करीम की अ़ज़मत पैदा होती हैं!
*💫 मसअला 💫*
कुरआने मजीद बहुत छोटे साइज़ का छपवाना जैसे कि लोग तावीज़ी कुरआन छपवाते हैं मकरूह हैं कि इस से कुरआने मजीद की अ़ज़मत अ़वाम की नज़रों में कम होती हैं!
*💫 मसअला 💫*
कुरआन मजीद बहुत पुराना और बोसीदा हो गया और इस क़ाबिल नही रहा कि इस में तिलावत की जाए और येह अन्देशा हैं कि इस के अवराक़ (paper, page) इधर से उधर बिखर जाएंगे तो चाहिए कि इस को पाक कपड़े में लपेट कर एह़तियात़ की जगह दफ़्न कर दें और दफ़्न करने में इस पर तख़्ता लगा कर दफ़्न करे ताकि कुरआने मजीद पर मिट्टी न पड़े!
*💫 मसअला 💫*
कुरआन मजीद पर अगर तौहीन के इरादे से पांव रख दिया तो वो काफ़िर हो जाएगा!
*💫 मसअला 💫*
अगर कुरआन मजीद पर बे इख़्तियार ग़लती से पांव पड़ जाए या ग़लती से हाथ से छूट जाए तो फ़ौरन कुरआने मजीद को अदब से उठा कर बोसा दे और तौबा करे!
*📗(जन्नती ज़ेवर, सफ़ह़ा-449)*
*💫 मसअला 💫*
किसी ने महज़ ख़ैरो बरकत के लिए अपने मकान में कुरआने मजीद रखा हैं और इस में तिलावत नही करता तो कुछ गुनाह नही बल्कि उस की ये निय्यत बाइसे सवाब हैं!
*💫 मसअला 💫*
जिस घर में कुरआने मजीद हो उस घर में बीवी से सोह़बत करने की इजाज़त हैं जबकि कुरआन करीम पर कपड़ा (ग़िलाफ़) हो!
*💫 मसअला 💫*
तमाम दीनी किताबें कुरआन करीम के नीचे रखे और सब से ऊपर कुरआन मजीद रखे और कुरआन मजीद के ऊपर कोई चीज़ न रखे बल्कि कुरआन मजीद जिस बॉक्स या अलमारी में हो उस बॉक्स या अलमारी के ऊपर भी कोई चीज़ न रखे!
*📘(फ़तावा हिन्दिया , जिल्द-5, सफ़ह़ा-322,323,324)*
*💫 मसअला 💫*
कुरआन मजीद की त़रफ़ पीठ करना या पांव फ़ैलाना, कुरआन करीम से ऊंची जगह बैठना सख़्त ख़िलाफ़े अदब और मना हैं!📙(बहारे शरीअ़त, जिल्द-3, ह़िस्सा-16, सफ़ह़ा-119)📕(जन्नती ज़ेवर, सफ़ह़ा-449,450)*
📚📔📙📘📖📖📗📕📓📚

I am noor aqsa from india kolkata i love the islam and rules i am professional blogger and also seo expert learn islam with us.
mm