महफुम-ए-हदीस : रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) फरमाते है —
“उस वक्त तुम्हारा क्या होगे ?
जब तुम्हारे नौजवान बदकार (Characterless) हो जाएगे,..
और तुम्हारी लड़कीयां और औरतें तमाम हदों फांग (Limit Cross) कर जायेगें, ..
–
*सहाबा इकराम ने अर्ज किया : ‘या रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) क्या ऐसा होगा?’
–
*आप (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया —
“हां! और उससे बढ़कर उस वक्त तुम्हारा क्या हाल होगा, जब न तुम भलाई का हुक्म करोगें न बुराई पर एतराज करोगे!,
–
*सहाबा-ए-किराम ने अर्ज किया : ‘या रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) क्या ऐसा भी होगा?’
–
*आप (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया —
“हां!, और उससे भी बद्तर उस वक्त तुम पर क्या गुजरेगी?
जब तुम बुराई को भलाई और भलाई को बुराई समझने लगोगे,’
-(किताबुल अल रकैक, इब्ने मुबारक: 484, Mohammed Arman Gaus )
–
♥सबक : लिहाजा इससे पहले इल्म को उठा लिया जाये और जहालत का अगाज हो, हमे तकवा (अल्लाह का खौफ) ईख्तेयार करना चाहिये,
— अपनी और अपने नफ्स को हक-हिदायत की तरफ रूजु करने की कोशीश करनी चाहिये,
ताकी हम भी रहमते अल्लाहवन्दी के मुस्तहीक हो सके ,….
–
•अल्लाह तआला हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफीक दे …….
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021