खाना खाने से पहले और बाद में दोनों हाथ गिट्टों तक धोए, सिर्फ़ एक हाथ या सिर्फ़ उंग्लियां ही न धोए कि इस से सुन्नत अदा न होगी !
🍪इस बात का ख़याल रखे कि खाने से पहले हाथ धो कर पोंछना नही
🚫 चाहिये और खाने के बाद हाथ धो कर तौलिया या रूमाल से पोंछ लेना चाहिये ताकि खाने का असर बाकी़ न रहे !
📚(फ़तावा हिन्दीया, जिल्द-5, सफ़ह़ा-337)
🍨बिस्मिल्लाह पढ़ कर खाना शुरू करे और बुलन्द आवाज़ से बिस्मिल्लाह पढ़े ताकि दुसरे लोगों को भी याद आ जाए और सब बिस्मिल्लाह पढ़ लें !
📚(फ़तावा हिन्दीया, जिल्द-5, सफ़ह़ा-337)
🍤अगर शुरू में बिस्मिल्लाह पढ़ना भूल जाए तो जब याद आए तो ये दुआ़ पढ़ लीजिये
ﺑِﺴﻢِ ﺍﻟﻠَّﻪِ ﺍَﻭَّﻟَﻪُ ﻭَﺍَﺧِﺮَﻩُ
( बिस्मिल्लाहे अव्वलहु व आख़िरहु)
📚(तिरमिज़ी, जिल्द-3, सफ़ह़ा-339)
🍪रोटी के ऊपर कोई चीज़ न रखी जाए और हाथ को रोटी से न पोंछे !
📚(रद्दुल मुह़तार, जिल्द-9, सफ़ह़ा-562)
खाना हमेशा दाएं (सीधे) हाथ से खाए, बाएं (उल्टे) हाथ से खाना पीना शैत़ान का काम हैं !
📚(तिरमिज़ी, जिल्द-3, सफ़ह़ा-313)
खाना खाते वक़्त बायां पांव बिछा दे और दाहिना पांव खड़ा रखे या सुरीन पर बैठे और दोनों घुटने खड़े रखे !
📚(अशआ़तुल लमआ़त, जिल्द-3, सफ़ह़ा-518)
अगर भारी बदन या कमज़ोर होने की वजह से इस त़रह़ न बैठ सके तो पालती मार कर खाने में भी कोई ह़रज नही !
खाना खाने के दरमियान में कुछ बातें भी करता रहे बिल्कुल चुप रहना मजूसियों का त़रीक़ा हैं मगर कोई बेहुदा या फोहड़ बात हरगिज़ न बके बल्कि अच्छी अच्छी बातें करता रहे !
📚(फ़तावा हिन्दीया, जिल्द-5, सफ़ह़ा-345)
खाने के बाद उंग्लियों को चाट लें और बरतन को भी उंग्लियों से पोंछ कर चाट लें !
📚(फ़तावा हिन्दीया, जिल्द-5, सफ़ह़ा-337)
🍪हाथ से लुक्मा छूट कर गिर जाए तो उसे उठा कर खा लो, शैख़ी मत बघारो, कि इस का ज़ाएअ़ कर देना इसराफ़ हैं जो गुनाह हैं !
बहुत ज़्यादा गर्म खाना न खाओ और न खाने को सूंघो और न खाने पर फूंक मार मार कर इस को ठंड़ा करो कि ये सब बातें ख़िलाफ़े अदब भी हैं और मुज़िर भी !
📚(रद्दुल मुह़तार, जिल्द-9, सफ़ह़ा-562)
खाने की शरूआत नमक से करे और नमक ही पर ख़त्म करे कि इस में बहुत सी बीमारियों से शिफ़ा हैं !
📚(रद्दुल मुह़तार, जिल्द-9, सफ़ह़ा-562)
🔮खाने के बाद ये दुआ़ पढ़े
🔮
ﺍَﻟﺌﺤَﻤﺌﺪُ ﻟِﻠَّﻪِ ﺍﻟَّﺬِﺉ ﺍَﻃﺌﻌَﻤَﻨﺎَ ﻭَﺳَﻘَﺎﻧَﺎ ﻭَﻛَﻔَﺎﻧَﺎ ﻭَﺟَﻌَﻠَﻨَﺎ ﻣِﻦَ ﺍﻟﺌﻤُﺴﺌﻠِﻤِﻴﺌﻦَ
खाने के बाद साबुन लगा कर हाथ धोने में कोई ह़रज नही !
खाना खा लेने के बाद दस्तरख़्वान पर साह़िबे ख़ाना और ह़ाज़िरीन के लिए ख़ैरो बरकत की दुआ़ मांगनी भी सुन्नत हैं !
📚(बहारे शरीअ़त, जिल्द-3, ह़िस्सा-16, सफ़ह़ा-18)
🚫सोने चांदी के बरतनों में खाना पीना जाएज़ नही बल्कि इन चीजों का किसी भी त़रह़ इस्तेमाल करना दुरुस्त नही जैसे सोने चांदी का चम्मच इस्तेमाल करना या इस के बने हुए ख़िलाल से दांत साफ़ करना या चांदी की सलाई से सुरमा लगाना ये
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021