Islamic Blog

#ﺑِﺴْــــــﻢِﷲِﺍﻟـــﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلْـــرﺣــــــِﻴﻢ
🌍दुनिया की हक़ीकत🌍
📗हदीस:- मौला ने जन्नत को मुशकिलात से और जहन्नम को आराईश से घेर दिया है।
📖(मिश्कात शरीफ़,जिल्द 1,सफ़हा 505)
📗हदीस:- एक मर्तबा हुज़ूरﷺ का गुज़र एक मुर्दा बकरी पर हुआ आपने फ़रमाया कि क्या ये बकरी अपने मालिक को पसंद आएगी तो सहाबा इकराम ने फ़रमाया कि नहीं बल्कि इसकी बदबू की वजह से ही तो इसे यहां फेंक दिया गया है तो हुज़ूरﷺ फ़रमाते हैं कि रब के नज़दीक़ ये दुनिया इस मुर्दा बकरी से भी कम अहमियत रखती है।
📖(मुक़ाशिफ़ातुल क़ुलूब, सफ़हा 217)
_______✍️दुनिया मोमिन के लिए क़ैद खाना है और काफ़िर के लिए जन्नत है।
📖(शराहुस्सुदूर,सफ़हा 15)
_______✍️जो शख्स दुनिया की लज़्ज़तों में घिर गया, तो वो जहन्नम के उतने ही क़रीब हो गया।
📖(तंबीहुल ग़ाफिलीन, सफ़हा 62)
👉हिक़ायत:- क़यामत के दिन एक बन्दा 400 साल की खालिस इबादत लेकर रब की बारगाह में हाज़िर होगा मौला फरिश्तों को हुक़्म देगा कि मेरे बन्दे को मेरी रहमत से जन्नत में ले जाओ,इस पर वो कहेगा कि ऐ मेरे रब बल्कि मेरे आमाल से कि मैंने काम ही ऐसा किया है,इतना कहते ही उसे सख्त प्यास लगेगी तभी एक फरिश्ता पानी लिए आता दिखाई देगा जब ये उससे पानी मांगेगा तो वो कहेगा कि मैं तो बेचता हूं,इस पर वो बन्दा कहेगा कि यहां दौलत तो है नहीं फिर इसकी कीमत क्या होगी वो कहेगा एक डोल की कीमत 100 साल की इबादत,इस तरह वो 400 साल की इबादत बेचकर 4 डोल पानी पी लेगा,अब मौला इरशाद फरमाएगा कि अब क्या कहता है क्या मैं अब तुझे अपने इन्साफ से जहन्नम में ना भेजूं इस पर वो रोने लगेगा और कहेगा कि मौला मुझे अपनी रहमत से जन्नत में दाखिल फरमा,तो मौला फरमाएगा कि मेरे बन्दे को मेरी रहमत से जन्नत में ले जाओ।
📖(चहल हदीस, सफ़हा 220)
_______📝कहने का मतलब ये है कि नेक आमाल तो किया ही जाए मगर उससे भी ज़्यादा ज़रूरी ये है कि जो कुछ भी नेकियां हासिल हो या जो कुछ भी मौला ने अपने फज़्ल से अता किया हो उस पर फ़ख्र या तकब्बुर हरगिज़ ना आने पाए वरना सब किया धरा बर्बाद हो जायेगा,जैसा कि हदीसे पाक में है कि…..
📗हदीस:- जिसके दिल में ज़र्रा बराबर भी तकब्बुर होगा वो हरगिज़ जन्नत में ना जायेगा
📖(मुस्लिम शरीफ़,जिल्द 1,सफह 65)
अल्लाह हम सब को अमल की हिदायत दे
आमीन
Aafreen Seikh is an Software Engineering graduate from India,Kolkata i am professional blogger loves creating and writing blogs about islam.
Aafreen Seikh
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)