#ﺑِﺴْــــــﻢِﷲِﺍﻟـــﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلْـــرﺣــــــِﻴﻢ






_______
दुनिया मोमिन के लिए क़ैद खाना है और काफ़िर के लिए जन्नत है।


_______
जो शख्स दुनिया की लज़्ज़तों में घिर गया, तो वो जहन्नम के उतने ही क़रीब हो गया।




_______
कहने का मतलब ये है कि नेक आमाल तो किया ही जाए मगर उससे भी ज़्यादा ज़रूरी ये है कि जो कुछ भी नेकियां हासिल हो या जो कुछ भी मौला ने अपने फज़्ल से अता किया हो उस पर फ़ख्र या तकब्बुर हरगिज़ ना आने पाए वरना सब किया धरा बर्बाद हो जायेगा,जैसा कि हदीसे पाक में है कि…..



अल्लाह हम सब को अमल की हिदायत दे
आमीन
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)
- Shab E Barat Kya Hai - 5th March 2022
- Health Tips Hindi - 4th January 2021
- Ramadan Hadith - 4th January 2021