मस्जिद मे जमाअत के दौरान उस का मोबाइल बजने लगा……
.
नमाज खतम हुई तो इमाम साहब समेत नमाजियों ने भी ज़लील कर दिया ….
.
वो शरम से पानी पानी होता मस्जिद से बाहर निकल आया और खुद से हम कलाम हुआ के अब
मस्जिद नहीं आउंगा….😪
😪
.
.
कुछ दिन बाद उसके दोस्त उसे क्लब ले गये ….
.
.
वहाँ उसके हाथ से ग्लास गिर कर टुट गया ,वो मैनेजर को अपनी तरफ आते देख कर डर गया, ..
.
.
मैनेजर ने आते ही पूछा सर आपको लगी तो नहीं ? 😋
वो हैरान 😳होकर उसे देखता रहा और मुश्किल से नहीं का लफज मुँह से निकला…….
.
.
मैनेजर ने वेटर को बोला –सर को दूसरा ग्लास दो ……
.
फिर वो खुद से हम कलाम हुआ ….अब मैं रोज़ क्लब आया करुगा क्लब वाले मेरी इज्जत करते हैं ………..
.
.
.
क्या हम नरमी से नहीं बोल सकते ….??
क्या मस्जिद के लोग उस आदमी के पास जाकर प्यार से उसके घर की ख़ैरियत नही पूछ सकते थे ?
के भाई जान ख़ैरियत है ?..
.
आपको नमाज के वक्त काल आई …कोई इमेरजेंसी या हमारी मदद की जरूरत तो नही ?
एक ख़ामोश मेसिज।
हो सकता है मेरे और आप के नज़रिये में फ़र्क़ हो , फिर भी सोचिये ज़रूर
वट्सअप से
///////////////////////////////////////////
हमारा अख़लाक़ आला होना चाहिए इस्लाम रहम दिली और हिकमत से अपने मुक़ाम पर पंहुचा न की तलवार की ज़ोर पर और न ही तंज़ करके इसलिए खुद को आला अख़लाक़ वाला बनाये
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021