Islamic Blog

एक मर्तबा खुदा ने शैतान को हुक्म दिया कि मेरे महबूब की बारगाह में हाज़िर हो और वो जो पूछें उसका जवाब दो,ये हाज़िर हुआ हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने पूछा कौन तो कहने लगा शैतान फिर पूछा क्यों आये हो तो कहने लगा कि खुदा ने भेजा है कि आप के सवालों का जवाब दूं,हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने कहा कि मेरी उम्मत में तेरे दुश्मन कितने हैं तो कहने लगा 15
1. आप,सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम
2. इन्साफ पसंद हाकिम
3. सखी दौलतमंद
4. सच्चा ताजिर
5. आलिम बा अमल
6. नेक मर्द व औरत
7. रहम दिल मोमिन
8. तौबा करने वाला
9. हराम से बचने वाला
10.बा वुज़ू रहने वाला
11.सदक़ा करने वाला
12.अच्छे अख्लाक वाला
13.लोगों को फायदा देने वाला
14.क़ुर्आन पढ़ने वाला
15.रात को उठकर नमाज़ पढ़ने वाला
फिर आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उससे पूछा कि तेरे दोस्त कितने हैं तो कहने लगा 10
1. ज़ालिम हाकिम
2. घमंडी
3. खयानत करने वाला
4. बुरा दौलतमंद
5. शराबी
6. चुगल खोर
7. रिया कार
8. सूद खोर
9. यतीम का माल खाने वाला
10. लम्बी आरज़ुओं वाला
फिर आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उससे पूछा कि तेरा साथी कौन है तो कहा शराबी फिर आपने पूछा कि तेरा मेहमान कौन है कहा चोर फिर आपने पूछा कि तेरा कासिद कौन है तो बोला जादूगर फिर आपने पूछा कि तुझे कौन पसंद है तो बोला बे नमाज़ी फिर आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उससे पूछा कि तेरा सबसे महबूब दोस्त कौन है तो कहने लगा कि जो अबू बक्र व उमर को बुरा कहे,फिर आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उससे पूछा कि मेरी उम्मत को इबादत से क्यों रोकता है तो कहने लगा कि जब वो नमाज़ पढ़ते हैं तो मैं बुखार में मुब्तिला हो जाता हूं जब वो क़ुर्आन पढ़ते हैं तो मैं सिक्के की तरह पिघलने लगता हूं और जब वो सदक़ा करते हैं तो मेरे सर पर आरा चला दिया जाता है जो मुझे चीर कर रख देता है
📕 रुहुल बयान,जिल्द 1,सफह 4/290
📕 नुज़हतुल मजालिस,जिल्द 2,सफह 56
Asalam-o-alaikum , Hi i am noor saba from Jharkhand ranchi i am very passionate about blogging and websites. i loves creating and writing blogs hope you will like my post khuda hafeez Dua me yaad rakhna.
mm