Islamic Blog

हजरत अली की प्यारी बाते

जिस आदमीको गुस्सा ज्यादा आता है
वह प्यार भी उतना ही ज्यादा करता है
और उतना ही साफ दिल रखता है

अगर तुम सारी जिंदगी के लिए किसी
को दोस्त रखना चाहते हो अपने दिल
मे कब्र बना लो ताकि तुम अपने दोस्त
की गलती दफन कर सको

दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी
चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग
बुझाने के काम आता ही है

लोगों के दिलो मे अपना मुकाम इस
तरह बना लो कि मर जाओ तो दूआ
करे जिन्दा रहो तो मिलने की तमन्ना रखे

🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁

कभी किसी इंसान को जिन्दगी का
राजदार न बनाओ क्योंकि आदमी
बड़ा खुदगर्ज है जब आपको पसंद
करता है तो आपकी बुराई को भुल
जाता है और जब नफरत करता है तो
आपकी अच्छाई भुल जाता है

🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁 💐🌻🌺हदीस :-जब तुम अपने बिस्तर पर जाओ तो सुराः फ़ातिह और सूरह इखलास को पढ़ लिया करो, तो मौत के अलावा हर चीज़ से बेखौफ हो जाओगे.
वह दिन क़रीब है जब आसमान पे सिर्फ एक सितारा होगा. तौबा का दरवाज़ा बंद कर दिया जायेगा. क़ुरआन के हरूफ मिट जायेंगे , सूरज ज़मीन के बिलकुल पास आ जायेगा.,
हुज़ूर सलल्लाहू अलैह वसल्लम ने फ़रमाया “बेनूर हो जाये उसका चेहरा जो कोई मेरी हदीस को सुन कर आगे न पोहचाए. ”
🌹🌹

As-salam-o-alaikum my selfshaheel Khan from india , Kolkatamiss Aafreen invite me to write in islamic blog i am very thankful to her. i am try to my best share with you about islam.
mm