Islamic Blog

सारी सुन्नतें एक पोस्ट मे आ नही पायेंगी फिर
भी सिर्फ़ 5
वो सुन्नतें बताता हूँ जिसपर विज्ञान ने रिसर्च
कर के खुद
की मोहर लगा दी है ।।।
1- खतना
2- पैशाब के बाद की पाकी
3- बैठकर पानी पीना, रुक कर पीना
4- डाढी रखना
5- खाने का तरीका
विज्ञान को अब पता चल गया है कि मुहम्मद
सल्लाहु
अलैही वसल्लम के हर तरीके मे फायदा है,
इसलिये साइंस वाले हर सुन्नत पर रिसर्च कर रहे हैं ।
साइंस
की मोहर देखिये ।।।
1- खतना वालो को एड्स
जैसी बीमारी नही होती,
इस बात के पता चलने के बाद विदेशी लोग हर
उम्र
मे खतना करवा रहे हैं ।।।
2- पैशाब के बाद डैला (मिट्टी,ईंट) से
इस्तंजा करने वालो को सैक्स की कोई
बीमारी नही होती,
सिफलिस,ऐलर्जी वगैरह, और मर्दाना ताकत
बङती है ।।।
3- पानी तसल्ली से बैठकर पियो वर्ना बुढापे
मे
पैरो की हड्डियाँ कमजोर हो जायेंगी और
हड्डियों मे दर्द रहेगा,
पानी एक सांस मे मत पियो वर्ना दिमाग मे
चढ जायेगा और हज्म
नही होगा ।।।
4- जिस इंसान के चेहरे पर डाढी होगी उसमे
नामर्दगी कभी नही होगी, चमङी की कोई
ऐलर्जी नही होगी ।
5- हाथ धोकर पोंछना मत, ऐसे
ही खाना खाओ
वर्ना बैक्टीरिया शरीर मे चले जायेंगे और
लम्बी बीमारी मे फँस
जाओगे, बीच मे
पानी पिया करो नही तो निवाला गले
की नली मे
फंस जायेगा,
खाना खा चुको तो पानी ना पियो वर्ना कब्ज
से
परेशान हो जाओगे ।।।
ये सिर्फ़ 5 तरीके आपके सामने हैं, और
भी हजारो तरीको पता कर कर के ये लोग
फायदा ढूँढ रहे हैं और
खुद की मोहर लगाकर सबको बता रहे हैं,,,
जबकि हम उम्मते
मुहम्मदी है, फिर भी अपने नबी की नकल करने मे
शर्म महसूस
कर रहे हैं । भाईयो अल्लाह के सारे
हुक्मो को नबी की सुन्नत पर
चलकर पूरा करेंगे तो ही कामयाबी पायेंगे ।।��

As-salam-o-alaikum my selfshaheel Khan from india , Kolkatamiss Aafreen invite me to write in islamic blog i am very thankful to her. i am try to my best share with you about islam.
mm