Islamic Blog

हजरत सैयेदेना शैख़ अब्दुलकादिर जिलानी (रदियाल्लाहू अन्हु) के मुख़्तसर हालात.

सरकारे बग़दाद हुजुर गौसे पाक का इस्म मुबारक अब्दुलकादिर हे.
आपको गौसुल आज़म और गौसुस्सक्लैन भी कहते हे. ये आप के अलकाब हे.
आप ४७० हिजरी में बग़दाद शरीफ के करीब एक कस्बा जिलान में पैदा हुवे,
और आपने ११ रबीउल आखर ५६१ हिजरी में ९१ साल की उम्र में वफात पाई ,
नमाज़े जनाज़ा हजरत सैयद सैफुद्दीन अब्दुल वहाब ने पढ़ाई, ला तादाद लोगों ने शिरकत फरमाई, बग़दाद शरीफ में मदफन हुवे, जहां दिनरात जायेरिन हुजूम रहता हे.
-: (Behjat-ul-Asraar, Page 171)

गौस किसे कहते हें ?
गौसिय्यत बुज़ुर्गी का एक ख़ास दर्जा हे, लफ्जे गौस का लग्वी माना फ़रियाद रस यानी फ़रियाद को पहुँचने के हे. (हकीकी फ़रियाद रस अल्लाह ही हे ) मगर जब अल्लाह के नेक बन्दे जब इस दर्जे को पहुँचते हे, तब अल्लाह के फरमान के मुताबिक़ ( में उसके कान बन जाता हूँ जिससे वो सुनता हे,,में उसकी आँख बन जाता हूँ जिससे वो देखता हे.) वगैरह. का मिसदाक हो जाते हें.ये उस दर्जे के वलियों में शामिल हे.

आपने ४० साल तक इशां के वुज़ु से फज्र अदा फरमाई. इस दौरान रातभर इबादत में ही मशरूफ रहते.
-: (Bahjatul Asraar Baab-Zikre Tariqah
Page No-164)

जब आप बयान फरमाते तब आपकी आवाज़ जैसे नज़दीक वालों को सुनाए देती वैसे ही दूर्वालों को भी सुनाई देती थी.

इल्म का ये आलम था की किसी कारी ने एक आयत सुनाई तो आपने उस आयत के ११ माअने और उसकी ४० वुजुहात बयान फर्मादी.
-: (Akhbarul Akhyaar)

आप के दस्ते अकदस पर एक लाख से ज्यादा डाकू, चोर, फासिक, फाजिर, फसादी, और बिदअति लोगों ने तौबा की.
-: (Bahjatul Asrar)

आप जब पैदा हुवे उस रमजान को शहर से लेकर इफ्तार तक वालेदा माजेदा का दूध न पीया.

आप की विलादत के वक़्त आपकी वालेदा माजेदा की उम्र ६० साल थी.

अल्लाह उसके नेक बन्दों के सदके हम सब को नेक अमल की तौफीक दे. आमीन.

I am noor aqsa from india kolkata i love the islam and rules i am professional blogger and also seo expert learn islam with us.
mm