जो लोग क़ुरआन को सिर्फ़ इसलिए नहीं खोलते, क्योंकि वे पढ़ना नहीं जानते
जो लोग क़ुरआन को सिर्फ़ इसलिए नहीं खोलते, क्योंकि वे पढ़ना नहीं जानते, तो वे क़ुरआन पढ़ें. दक्षिण अफ़्रीका में एक अल्लाह वाले बुज़ुर्ग मौलाना यूनुस साहब दावत-ए-हक़ दे रहे थे. जो शख़्स उनकी ख़िदमत में था, रात को उसका…
33 सूरए अहज़ाब-पहला रूकू
*33 सूरए अहज़ाब-पहला रूकू* अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला (1)(1) सूरए अहज़ाब मदीने में उतरी. इसमें नौ रूकू, तिहत्तर आयतें, एक हज़ार दो सौ अस्सी कलिमे और पाँच हज़ार सात सौ नब्बे अक्षर हैं ऐ…
हज़रत दहिया क़ल्बी رضی اللہ تعالیٰ عنہ
हज़रत दहिया क़ल्बी رضی اللہ تعالیٰ عنہ निहायत खूबसूरत थे- तफ्सीर निगार लिखते हैं कि आप का हुस्न इस क़द्र था कि अरब की औरतें दरवाज़ों के पीछे खड़े होकर यानी छुप कर हज़रत दहिया क़ल्बी को देखा करती थीं-…
*33 सूरए अहज़ाब- आठवाँ रूकू*
*33 सूरए अहज़ाब- आठवाँ रूकू* ऐ नबी अपनी बीबियों और बेटियों और मुसलमानों की औरतों से फ़रमा दो कि अपनी चादरों का एक हिस्सा अपने मुंह पर डाले रहें (1)(1) और सर और चेहरे को छुपाएं, जब किसी आवश्यकता के…
34 सूरए सबा- दूसरा रूकू
*34 सूरए सबा- दूसरा रूकू* और बेशक हमने दाऊद को अपना बड़ा फ़ज़्ल (कृपा) दिया (1)(1) यानी नबुव्वत और किताब, और कहा गया है कि मुल्क और एक क़ौल यह है कि सौंदर्य वग़ैरह तमाम चीज़ें जो आपको विशेषता के…
माँ का आँचल अज़मते वालिदैन
(माँ का आँचल अज़मते वालिदैन) (वालिदैन के हुकूक कुरआन की रोशनी में) मसअला)👉🏻 इस आयत से साबित हुवा कि मुसलमान के लिए रहमत व मगफ़िरत की दुआ जाइज़ है और उसे फ़ाइदह पहुँचाने वाली है, मुरदों के ईसाले सवाब में भी…
अत्तहिय्यात जो हर नमाज में पढ़ी जाती है
क्या आप जानते है की अत्तहिय्यात जो हर नमाज में पढ़ी जाती है उसका वजूद कैसे हुआ अत्तहिय्यात यह एक बहुत अहम दुआ है। जब मैने इसकी हकीकत जानी तो इसकी हकीकत मेरे दिल को छू गई । अत्तहिय्यात क्या…
कौन सी नमाज़ किस नबी ने पहले पढ़ी
दाऊद अलैहिस्सलातु वस्सलात की तौबा वक़्ते मगिरब कुबूल हुई *चार रकाअतें पढ़ने खड़े हुए थक कर तीसरी पर बैठ गये मगिरब की तीन ही रहीं।* और इशा सबसे पहले हमारे *नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने पढ़ी।* 📄दोम : कौल…
हज़रत आदम ے ज़मीन पर उतारे जाने के बाद के वाक़ियात
हज़रत आदम ے ज़मीन पर उतारे जाने के बाद के वाक़ियात بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ हज़रत आदम ے और हव्वाے का ज़मीन पर उतारा जाना हज़रत क़तादहک और इब्ने अब्बास ک के मुताबिक़, आदमے को सब से पहले “‘हिन्द” की ज़मीन में उतारा गया। हज़रत अली ک फ़रमाते हैं कि- आबो…
मियां बीवी के एक दूसरे पर हुक़ूक़
*मियां बीवी के एक दूसरे पर हुक़ूक़*✨===========✨ *बीवी के हुक़ूक़* *_अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त क़ुरान मुक़द्दस में इरशाद फरमाता है कि_* *_1. अपनी बीविओं से अच्छा बर्ताव करो_* *📕 पारा 4,सूरह निसा,आयत 19* *_2. और औरतों का हक़ शरह के मुआफ़िक जो…