Islamic Blog

मजारत पर औरतों की हाजरी आज कल कुछ मर्द अपनी औरतों को बाजारों बागीचों सिनेमा घरों और दीगर मकामात पर ले जाते हैं और गैर मर्दों के सामने नुमाईस का जरिया बनते हैं और कुछ लोग बाजारों और सिनेमा घरों में तो नहीं ले जाते पर बुजुरगाने दिन के मजारत पर ले जाते हैं इन औरतों के इन मुक़द्दस मुक़ामात पर आने से ये मुक़ामात भी खुराफात का अड्डा बनने लगे हैं और कमाल ये है के औरतें सवाब समझ कर यहां हाजरी देती हैं यकीनं मर्दों का औलिया अल्लाह के मजारों पर हाजरी देना खुस अकिदगी की अलामत है और बाइसे हुसूले खेर ओ बरकत भी हे लेकिन औरतों का जाना ना जाइज़ और गुनाह हे.
अल्लाह के प्यारे रसुल  इरशाद फरमाते हैं के अल्लाह की लानत उन औरतों पर है जो कब्रों की ज्यारत करें
(इमाम अहमद ,इब्ने माज़ा,तिरमिजी,व्गेहराह)
और इमाम क़ाज़ी अय्याज से सवाल किया गया के औरतों का मजारत पर जाना जाइज़ हे या नहीं ? फरमाया ऐसी बातो में जाइज़ (तो कुछ है ही नहीं)
ये पुंछो के इस में औरत पर कितनी लानत पड़ती है खबरदार जब औरत जाने का इरादा करती हे अल्लाह और उस के फ़रिश्ते उस औरत पर लानत करते हैं और जब वो घर से निकलती हे तो सब तरफ से सेतान उसे घेर लेता है और जब कब्र तक पहुंचती है तो साहिब ऐ मजार की रूह उस पर लानत करती है और जब वापस आती हे तो अल्लाह तऑला की लानत में होती है.
(फतवा ऐ अफ्रिका सफा नम्बर 82)
और आला हजरत इमाम अहमद रज़ा साहब फरमाते हैं औरत का सिवाए नबी ऐ करीम मदनी आका के रोजा मुबारक के अलावा किसी भी बुजुरग की क़ब्र की ज्यारत करना जाइज़ नहीं.
(फतवा ऐ अफ्रीका 82)
एक बात गोर करने की ये भी हि के हजरत उमर फारूक ने तो औरतों पर मस्जिदों में आने पर
पाबन्दी लगा दी हजरत अब्दुल्लाह इब्ने उमर तो जो औरतेँ मस्जिद में आती उन्हें कंकरियां मार कर बाहर निकालते.
(जमालूंनूर फि,नाहिन निसा सफा नम्बर 15)
जब नमाज जेसी अहम इबादत के लिये औरत को मस्जिद में आने से रोका गया तो फिर मजारात पर हाजरी की इजाजत कैसे हो सकती है.
हजरत इमाम मुहम्मद गजाली तो फरमाते हैं मर्द अपनी ओरत को घर की छत और दरवाजे पर भी ना जाने दे ताकि वो गैर मर्दों को और गैर मर्द उसे ना देख सके क्यों की बूराईयों की इब्तिदा ही दरवाजे और खिड़कियों से होती है.
(कीमियाये सादात सफा 263)
और प्यारे आका फरमाते हैं औरत औरत है यानी छुपाने की चीज जब वो बाहर निकलती है तो शैतान उसे झाँक कर देखता हैं.
(तिर्मिज़ी हदीस 1173)
 
इन अहादीस व अक़वाल से साबित हुवा की औरत का बाहर जाना ले जाना शरीयत के खिलाफ और औरत के लीये मजारत की हाजरी भी ना जाइज़ और गुनाह है क्या अब भी अपनी हरकतों से बाज ना आओ गे अगर हो सके तो इस पोस्ट को शेअर करें ताकि सब तक ये पैगाम पहुंचे और ओलिया ऐ किराम के आस्ताने औरतों से पाक और साफ़ रहें अल्लाह अपने फजल से और अपने हबीब के सदके तुफैल मुझे और आप सब को इन बातों पर अमल करने की तौफीक अता फरमाऐ.
“आमीन या रब्बिल आलमीन”
Source:http://www.sherekhudahazratali.com/
Aafreen Seikh is an Software Engineering graduate from India,Kolkata i am professional blogger loves creating and writing blogs about islam.
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)