Islamic Blog

B.Ed Full Form in Hindi – B.Ed Course क्या होता है

B.Ed Full Form in Hindi – B.Ed Course क्या होता है

B.Ed की फुल फॉर्म Bachelor of Education होती है. B.Ed एक Post Graduate Course है. इसमें छात्रों को Teacher बनने के लिए शिक्षा दी जाती है. B.Ed करने के बाद आप स्कूल मे विद्यार्थियों को शिक्षा देने के योग्य हो जाते है. अगर आपको Teacher बनना है और आपको पढ़ना काफी अच्छा लगता है और अगर आप आगे जाके Teaching Line मे ही अपना Career बनाना चाहते है तो फिर B.Ed Course आपके लिये सबसे अच्छा कोर्स है. अब आपको B.Ed Course के लिए फौरन Apply कर देना चाहिए. B.Ed Course पुरे दो साल का होता है. B.Ed Course को आप तभी कर सकते है जब आपकी Graduation पूरी हो जाये.

B.Ed Degree Program Eligibility Bachelor of Education Course

Jo students B.Ed mein admission lena chahte hain unhen eligibility criteria sey guzarna parta hai. B.Ed course mein admission lene ke liye students ke pass B.Com (Bachelor of Commerce) ya phir B.Sc (Bachelor of Science) ya phir B.A (Bachelor of Arts) ki degree hona lazmi hai. Ye degrees recognized university ya phir board ki janib sey awarded honi chahiye aur student ki degree mein marks ki percentage kam az kam 50% honi chahiye. B.Ed course karne ke liye mukhtalif independent bodies of education, colleges aur universities entrance exam leti hain. Students in educational bodies exams mein apne ranks ke mutabiq admission lete hain. Ye exams aam taur par June ya phir July k mahine mein hote hain. Exams ka result August ke mahine mein announce kar diya jata hai. Degree programs ke doran theoretical classes mein izafa karne ke liye ample practical courses bhi muhaiya kiye jate hain.

 

B.Ed Course करने के फायदे

B.Ed कोर्स करने के बहुत से फायदे होते है. आज के समय में बीइडी कोर्स टीचर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है. B.Ed Course करने के बाद छात्रों के पास करियर बनाने के बहुत विकल्प खुल जाते है. B.Ed Course करने के बाद छात्र किसी भी गवर्मेंट या प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. B.Ed Course के बाद आप दुसरो छात्रों को शिक्षित कर सकते है और साथ ही साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हो.

बीएड के बाद Courses और Jobs

  • TGT (Trained Graduate Teacher): स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप पहले से ही एक TGT बन जाते हो. इसलिए बीईडी डिग्री वाले उम्मीदवारों को TGT करने की आवश्यकता नहीं होती है. एक TGT 10 वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकता है.
  • PGT (Post Graduate Teacher): जो छात्र पोस्ट-ग्रेजुएट है और बीईडी पूरा करने के साथ ही एक PGT है वह 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकते है.
  • TET (Teacher Eligibility Test): यह एक परीक्षा है जो सरकारी शिक्षक बनने के लिए Minimum Eligibility Criteria है.
  • एम.एड या एमए शिक्षा एमएड, एमए शिक्षा आदि जैसे बीएड को पूरा करने के बाद शिक्षा मे उच्च शिक्षा का Pursue कर सकते है.