*
बच्चे को दूध पिलाने का सबाब*

बच्चे की दूध की हर चुस्की के बदले मां को एक ग़ुलाम आज़ाद करने का सवाब मिलता है और जब वो उसका दूध छुड़ाती है तो ग़ैब से निदा आती है कि ऐ औरत तेरे आज तक के सारे गुनाह माफ हुए अब तू नए सिरे से नेकियां कर
*(
ग़ुनियतुत तालिबीन,सफह 113)**
हमल की तकलीफ*


रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ईरशाद फ़रमाते हैं जो औरत हमल की तकलीफ बर्दाश्त करती है उसे सारी रात नमाज़ पढ़ने का और हर दिन रोज़ा रखने का सवाब मिलता है और वो उस मुजाहिद की तरह है जो जिहाद में है और दर्दे ज़ह के हर झटके पर एक ग़ुलाम आज़ाद करने का अज्र मिलता है
*(
ग़ुनियतुत तालिबीन,सफह 113)*

*
बेटियां या बहने हों*

*
रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ईरशाद फ़रमाते हैं* जिसकी 1 या 2 या 3 बेटियां या बहने हों और वो उनकी परवरिश करे यहां तक कि उनकी शादियां करा दे तो उस पर जन्नत वाजिब है


*
मिश्कात,सफह 423*

*
नुज़हतुल मजालिस,जिल्द 2,सफह 83*










*
अपना वज़ीफा बना लिया*

*हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम ईरशाद फ़रमाते हैं*

*(
बहारे शरीयत, हिस्सा 3, सफह 77)*








एक सही हदीस का मफ़हूम है नबी पाक अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया ।
( किसी मुस्लिमा का इंतेक़ाल अगर बच्चे की विलादत की वजह से हो जाये तो उसके नामा ए आमाल को खोला नहीं जाएगा ) मतलब उसका दर्जा शहीद का है उसकी मग़फ़िरत हो जाएगी ,
अल्लाहु अकबर अल्लाह ने हर काम का बदला दे दिया है ,
हमे बस सब्र से काम लेना चाहिए ,
Latest posts by Noor Saba (see all)
- शब ए बारात की रात में क्या पढ़े| 2022 शब ए बरात का रोज़ा कब रखते है| - 7th March 2022
- Shab-E-Barat Ki Fazilat(शाबान बरक़त वाली रात) - 5th March 2022
- शब ए बारात की नमाज और सलामत तस्बीह (हिंदी) - 5th March 2022