Islamic Blog

अल्लाह के रसूल ने फरमाया के बारिश के पानी में अल्लाह ने शिफा रखी है नबी ने फरमाया अगर कोई बारिश के पानी को किसी बर्तन में जमा करें और उसपे सुरे रहमान पड़े और किसी ऐसे मरीज को पिलाएं जिसको ला इलाज बीमारी हो तो अल्लाह उसे शिफा देगा
हजरत अली अलैहिस्सलाम
हजरत अली ने फरमाया अगर कोई बारिश के पानी को जमा करके उसपे 27 बार सुरे कोसर पड़े और पी ले तो अगर वो बे औलाद होगा तो अल्लाह उसे औलाद देगा
और अगर किसी पे बुरी नजर काला जादू तावीज या बंदिश है तो वो बारिश के पानी पर सुरे जिन सुरे फलक सुरे नास एक एक मर्तबा पड़ कर दम कर जैसे ही ये पानी किसी मैरिज को पिलाएगा तो अल्लाह उसे शिफा देगा
हजरत फातिमा ज़हरा खातून ए जन्नत
हजरत फातिमा फरमाती है कि अगर कोई औरत बारिश के पानी को किसी मिट्टी के बर्तन में जमा करले और उसपे सुरे युसुफ पड़े और सुभा को थोड़ा सा पीले और चहरे पे लगाए और शाम को थोड़ा सा पी ले और चेहरे पे लगाए तो कुछ आयाम बाद अल्लाह उसके वजूद में ऐसी खूबसूरती अता करेगा जो अल्लाह की मखलूक के लिए तारीफ का मरकज बनेगी
और अगर किसी का शोहर उससे मोहब्बत नहीं करता तो वो बारिश के पानी पर या वादुदो या अल्लाह का बीर्ड 207 मर्तबा कर के खुद भी पिए और अपने शौहर को भी पिलाएं तो अल्लाह उसे उसका हक दिलाएगा
हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम
इमाम हसन फरमाते है कि अगर किसी का दिमाग और नजर कमजोर हो तो वो बारिश के पानी पर या आलिमों या अल्लाह का वीर्ड 207 मर्तबा करके सुभा शाम पिए तो अल्लाह उसे शिफा देगा
हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम
इमाम हुसैन फरमाते है की अगर कोई इंसान बे रोज़गार हो तो उसको चाहिए कि बारिश के पानी को मिट्टी के बर्तन में जमा करे और उसपे 207 मर्तबा या रज्जाको या रहमान पड़े और हर मगरिब की नमाज़ के बाद उसे पिए और दुआ मांगता रहे अल्लाह उसके लिए रोज़गार के दरवाज़े खोल देगा
या पंजातन पाक अलैहिस्स
Asalam-o-alaikum , Hi i am noor saba from Jharkhand ranchi i am very passionate about blogging and websites. i loves creating and writing blogs hope you will like my post khuda hafeez Dua me yaad rakhna.
mm