Islamic Blog

BCA यानि की Bachelor of computer application यह एक 3 साल का undergraduate course है जो की 6 semester में divided होता है हालांकि सभी university/colleges में semester-wise नही होता है।

ये एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है जिसमे स्टूडेंट्स को कंप्यूटर स रिलेटेड फिल्ड के लिए तैयार किया जाता है जिससे आगे जाके कंप्यूटर या फिर आईटी (IT) की फिल्ड में आसानी से काम कर सके ये कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में कई साड़ी चीजों का ज्ञान हो जायेगा जैसे की सॉफ्टवेर किस तरह बनता है कैसे आप एक सॉफ्टवेर बना सकते है इसके साथ बीसीए डिग्री (BCA Degree) करने के बाद आप एक सॉफ्टवेर इंजिनियर की जॉब भी कर सकते है इसके साथ ही बीसीए करने के बाद आप एमसीए कोर्स (MCA Course) कर सकते है
बीसीए कोर्स (BCA Course) में क्या सिखाया जाता है
  • बीसीए में आपको सॉफ्टवेर बनाना सिखाया जाता है
  • वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया जाता है
  • कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है
  • कंप्यूटर बेसिक के बारे में पढाया जाता है
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाता है
बीसीए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for Bca Course in Hindi)
  • बीसीए के लिए 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से
  • कुछ कॉलेज में BCA के लिए साइंस सब्जेक्ट मांगते है या फिर 12th में मैथ्स या फिर कंप्यूटर साइंस मांगते है
  • 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए बीसीए के लिए