Islamic Blog

IAS की Full-Form क्या है:- Indian Administrative Services

(Bhartiya Prashasanik Seva – भारतीय प्रशासनिक सेवा).

आईएएस क्या है ?

भारत में आईएएस की जॉब एक हाई प्रोफाइल जॉब मानी जाती है  अगर आप आईएएस अफसर बनना चाहते है ALL INDIA CIVIL SERVICE EXAM की तयारी करनी होगी

आईएएस अफसर बनने के लिए जो परीक्षा दी जाती है उसे सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है
 भारतीय प्रशासनिक सेवा (तथा भारतीय पुलिस सेवा) में सीधी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है तथा उनका आवंटन भारत सरकार द्वारा राज्यों को कर दिया जाता है।
हर वर्ष आईएएस की परीक्षा के बारे में जानने के लिए यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर notification चेक करते रहना चाहिए
सिविल सेवा की परीक्षा के बारे में इस वेबसाइट से ही हमें सही जानकारी पता चलती है