Islamic Blog

Lohe Qurani ko Ruk Ruk kr Aram se parhna chayee!!

Is ko daikhne waloon ki tamam mushklian assan ho jain ge, Subh is ko daik kr jo (Jaiz) kam surh kia jai ga woh pura ho ga, Aur gaibi tareeqon se rizq ane lagy ga. Insh Allah

Lohe Qurani images

Lohe Qurani

Lohe Qurani Benefits In Hindi

बिस्मिल्लाह-हिरहमा-निर्रहीम

  1. लोहे कुरानी आपकी तमाम ज़िन्दगी की हाजत के लिए काफी है लोहे क़ुरानी के इतने बेनिफिट्स है की इसे मिर्गी या फरके के मरीज पर पढ़ कर उसके कानो में दम कर दिया जाए तो इन्शाह अल्लाह उसको शिफा मिल जाएगा |

2. लोहे कुरानी के नक्स को देखने वालों की सभी परिशानियाँ आसान हो जायँगी और सुबह सुबह इस नक्स को देख कर जो काम सुरु किया जायगा वो पूरा होगा बिना कोई रुकावट के और गैबी तरीको से रोज़ी की दौलत आने लगेगी इन्शाह अल्लाह 

3. लोहे कुरानी के नक्स को अपने दुकानों और मकानों के दीवारों पर फ्रेम करके रखें तो इन्शाह अल्लाह आपके घरो और दुकानों में रोज़ी और बरकत से माला माल रहेंगे |

4. अगर कोई शख्स इसके हुरूफ़ को अव्वल आखिर दरूद शरीफ 11 11 बार सुबह सुबह पढ़ेगा तो उसके रिज़्क़ में इन्शाह अल्लाह खूब ज्यादा इजाफा होगा |

5. लोहे क़ुरानी की बरकत से सख्त से सख्त जादू टोना जिन्नात और काली तावीज़ के असरात आपके करीब से भी नहीं गुजरेंगे लोहे कुरानी हर घर में होना चाहिए और अगर घर में बच्चे हैं तो उनके गले में भी होने चाहिए लोहे कुरानी की बरकत से आप सब जादू टोना से महफूज रहेंगे ।

6. अगर लोहे क़ुरानी आपके पास होगा तो आपके घर में अगर आपकी किसी से भी लड़ाई ये नाराज़गी चल रही हो और वो ख़तम नहीं हो रही हो तो आप लोहे क़ुरानी को अपने घर पे रखे आपके घर में इन्शाह अल्लाह किसी से भी लड़ाई और नाराज़गी नहीं रहेगी ।

7. अगर आपके घर में और आपके परिवार में से किसी की भी तबियत ख़राब हैं और वो ठीक नहीं हो रही हैं तो आप लोहे क़ुरानी को उसे पहनाये उसकी तबियत जल्द ही ठीक होने लगेगी और वो अल्लाह तल्लाह की रेहमत से हमेशा बीमारियों से बचा रहेगा ।

जैसा की हमने पहले ही बता दिया है और भी बहुत सारी फायदे है लोहे कुरानी के जो हम लिख कर या जबान से ब्यान नहीं कर सकते है हम सिर्फ इतना ही कहेंगे की लोहे कुरानी अल्लाह के तरफ से दी गयी एक खूबसूरत तोहफा है जिसे हर मोमिन को अपने घरो में रखना और पढ़ना चाहिए |

Source:duanamaz

 

Aafreen Seikh is an Software Engineering graduate from India,Kolkata i am professional blogger loves creating and writing blogs about islam.
Aafreen Seikh
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)