When we say “Many many happy returns of the day”, we are wishing the person “Is din ke jaise bahut saare khushi bhare din baar baar aayein” in Hindi language.
It’s basically a greeting for a person who is born on that date, we wish the person by saying“Many Happy Returns of the Day”. This phrase has been used as a salutation to offer the hope that a happy day being marked would recur many more times.
OR
The word return means “yield” or “profit”, therefore “many happy returns of the day” would be a wishing a birthday person a rewarding day, full of happiness and a successful year ahead!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको. Happy Birthday
——————————————————————————
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
——————————————————————————
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!
——————————————————————————
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
——————————————————————————
Aaj Phir Tera Janam Din Hai Aaya,
Khuda ny Tumhen Phir Ye Din Hai Dikhaya,
Hai Dua Meri Tere Liye Aye Dost,
Teri Umar Me de Barkat Khudaya..!!
——————————————————————————
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो. शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
——————————————————————————
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी
——————————————————————————
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा
——————————————————————————
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
——————————————————————————
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
Happy Birthday
——————————————————————————
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ…
Happy Birthday to you
——————————————————————————
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे
——————————————————————————
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!! ------------------------------------------------------------------------------ एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखता है, उसकी उम्र नहीं जन्मदिन मुबारक हो.... ------------------------------------------------------------------------------ मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ सह जाते हो पापा, पूरी करते हो मेरी हर इच्छा, तुमसे ना है कोई अच्छा, आपको जन्मदिन मुबारक देता है आपका यह बच्चा. ------------------------------------------------------------------------------ Wish you a many many happy returns of the day. May God bless you with health, wealth and prosperity in your life. ------------------------------------------------------------------------------
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल, की उसको गिले की कोई वजह न दे.
- शब ए बारात की रात में क्या पढ़े | 2022 शब ए बरात का रोज़ा कब रखते है | - 7th March 2022
- Shab-E-Barat Ki Fazilat (शाबान बरक़त वाली रात) - 5th March 2022
- शब ए बारात की नमाज और सलामत तस्बीह (हिंदी) - 5th March 2022