Islamic Blog

MCA Full Form in Hindi – एम.सी.ए. कोर्स क्या है

MCA की Full Form Master of Computer Application होती है. MCA 3 साल का Degree Course है. आज दुनिया में Computer, Internet का उपयोग बढ़ता जा रहा है. आज के Time मे Computer सीखना तो आम बात हो गयी है लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है. Computer और Information Technology से सम्बंदित एक ऐसा ही कोर्स है जिसका नाम है MCA है. MCA के लिए क्या Criteria होना जरुरी है

MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी

MCA कोर्स करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. MCA कोर्स Computer से Related कोर्स है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है. इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है. MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –

  • Software Engineer
  • Software Developer
  • Team Leader, IT
  • Project Manager
  • Systems Analyst
  • Software Programmer
  • Software Application Architect

MCA के बाद सैलरी

MCA कोर्स करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है. MCA कोर्स के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम से कम 25,000 से 35,000 तक हो सकती है. लेकिन कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है.

MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Stock Exchanges
  • Banking Sector
  • e-Commerce Companies
  • Schools and Colleges
  • Government Agencies
  • Networking Companies
  • Database Management Companies
  • Software Development Companies
  • Security and Surveillance Companies
  • Design Support and Data Communications Companies

MCA के बाद जॉब प्रोफाइल

  • Consultant
  • Software Developer
  • Software Publisher
  • Project Leader
  • Computer Scientist
  • Junior Programmer
  • Systems Administrator
  • Database Administrator
  • Computer Systems Analyst
  • Chief Information Officer
  • Information Systems Manager
  • Software Engineer or Programmer
  • Computer Presentation Specialist
  • Commercial & Industrial Designer
  • Computer Support Service Specialist