Nakhun(Nails) Katne Ka Sunnat Tarika | नाखुन काटने का सुन्नत तारिका – Aaj Is Article Mein Hum Share Karenge Nakhun Katne Ka Sunnat Tarika Explain Step By Step With Image, Nails Khane Se Kya Hota Hai, Nakhun Badhane Ke Nuksan In Hindi, नाखुन काटने का सुन्नत तारिका, नाख़ून बढ़ाने के नुक़सानात, Islamic Way Of Cutting Nails, Sunnah Way Of Cutting Nails Hadith, How To Cut Nails In Islam Images And More.
नाख़ून तरशवाना (Nakhun Tarashna):
मुस्लिम शरीफ में हज़रत अनस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है कि मूंछे और नाख़ून तरशवाने और बगल और ज़ेरे नाफ़ के बाल मूंडने में हमारे लिए 40 दिन का वक़्त मुकर्रर किया गया है कि इससे ज़्यादा न छोड़ें,और बेहतर ये है कि हर जुमे को ये सारे काम किये जाएं
[बहारे शरीअत,हिस्सा 16,सफह 193]
नाख़ून काटने का तरीक़ा (Nakhun(Nails) Katne Ka Sunnat Tarika):
नाख़ून काटने का आसान तरीक़ा ये है कि पहले दाएं (right) हाथ की शहादत की ऊंगली से शुरू करके छंगुलिया तक जाएं फिर बाएं (left) हाथ की छंगुलियों से अंगूठे तक आएं और आखिर में दाएं हाथ के अंगूठे का काटें,ये तरीक़ा हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम से साबित है और यही तरीक़ा मेरे आलाहज़रत का भी रहा है, पांव के नाख़ून काटने में ख़िलाल का तरीक़ा इस्तेमाल करें कि दाएं पैर की छंगुलियों से शुरू करके अंगूठे पर ख़त्म करें फिर बाएं पैर के अंगूठे से शुरू करके छंगुलियों तक ले जाएं.
[बहारे शरीअत,हिस्सा 16, सफह 196]
नाख़ून बढ़ाने के नुक़सानात (Nakhun Badhane Ke Nuksan):
! साइंसी तहक़ीक़ के मुताबिक़ एक सेहत मंद आदमी का नाख़ून हर महीने में 3 मिलीमीटर तक बढ़ता हैं इस तरह एक नार्मल आदमी की उंगलियां 50 सालों में तक़रीबन 1.8 मीटर नाख़ून पैदा करती है
! सोशल मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक़ बढ़े हुए नाख़ून से टाईफाइड, इसहाल, पेचिस, हैज़ा आंतों में कीड़े और सूजन का मर्ज़ हो जाता है
! तिब्बी उसूल के मुताबिक़ पेट के कीड़ों के अंडे अक्सर नाख़ून की जड़ में ही पोशीदा होते हैं अगर नाख़ून साफ़ न किये जायें तो खाने के साथ ये जरासीम पेट के अंदर चले जाते हैं जिससे पेट में कीड़े पैदा होने का पूरा अमक़ान रहता है
! जो औरतें नाख़ून बड़ा रखने की शौकीन होती हैं उनमें अक्सर खून की कमी पायी जाती है
[इबादात और जदीद साइन्स, सफह 31]
! नाख़ून को दांत से कुतरने पर बर्स यानी कोढ़ हो जाने का खतरा है, माज़ अल्लाह
! नाखूनों का बड़ा होना तंगीये रिज़्क़ का सबब है
[बहारे शरीअत,हिस्सा 16, सफह 195,196]
नाखून तो हम सभी काटते ही होंगे अगर थोड़ी सी एहतियात बरतें और सुन्नत के मुवाफ़िक़ ऐसा करें तो 100 शहीदों का सवाब पा सकते हैं,याद रखिये कल क़यामत के दिन बंदा एक एक नेकी को भटकता होगा,आज मौक़ा है तो इन सआदतों से हर्गिज़ महरूम ना रहें….
जिसने किसी सुन्नत का मज़ाक उड़ाया या तौहीन की, वह काफिर हुआ
[किताबुल कबायेर,सफ़ह 260]
- मिसवाक के फायदे | मिस्वाक | Miswak Benefits - 9th April 2021
- BANGALORE RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021
- HYDERABAD RAMADAN TIMING 2021 - 8th April 2021