शौहर परेशान घर आए और बीवी उसे तसल्ली दे तो उसे जिहाद का सवाब मिलता है।
जो औरत अपने बच्चे के रोने की वजह से सो ना सके उसे 70 गुलाम आजाद करने का सवाब मिलता है।
शौहर ओर बीवी एक दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखेँ तो अल्लाह उन्हे मोहब्बत की नजर से देखता है।
जो औरत अपने शौहर को अल्लाह के रास्ते मेँ भेजे वो जन्नत मेँ अपने शोहर से 500 साल पहले जाएगी।
जो औरत आटा गुंदते वक़्त बिस्मिल्लाह पढ़े तो उसके रिज़्क़ मेँ बरकत दी जाती है।
जो औरत ग़ैर मर्द को देखती हे अल्लाह उस पर लानत भेजता है।
जब औरत अपने शौहर के बिना कहे उनके पैर दबाती हे तो उसे 70 तोला सोना सदका करने का सवाब मिलता है।
जो पाक दामन औरत नमाज रोजे की पाबंदी करे ओर जो शौहर की खिदमत करे उसके लिए जन्नत के 8 दरवाजे खोल दिए जाते है।
औरत के एक बच्चे के पैदा करने पर 75 साल की नमाज का सवाब और हर एक दर्द पर 1 हज का सवाब है।
बारीक लिबास पहनने वाली और ग़ैर मर्द से मिलने वाली औरत कभी जन्नत मेँ दाखिल नहीँ होगी।
जल्दी करो
(1) मेहमान को खाना खिलाने में
(2) मैयत को दफनाने में
(3) बालिग लडकियो का निकाह कराने में
(4) क़र्ज़ अदा करने में
(5) गुनाहो से तौबा करने में जल्दी करो
“अस्ताग-फिरुल्लाहा रब्बी मिन-कुल्ली ज़न्बिउन वातुबू इलैही”
Source:muslimissues
Latest posts by Noor Aqsa (see all)
- Allah subhanahu se Magfirat aur Aafyiat manga karo kyuki - 14th June 2017
- Sajda e Tilawat ki dua - 14th June 2017
- Bewaon aur miskeenon ke kaam aaney wala - 14th June 2017