Islamic Blog

नबी ए करीम हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम की कुछ जानकारीया:-

आप नबी ये करीम सल्लाहो अलैहि वसल्लम ने एक हज 4 उमरे किये
आपने जिंदगी के 53 साल मक्के मे और 10 साल मदीने मे गुज़ारे।
आपके तीन बेटे थे।
1हज़रत कासिम
2 हज़रत इब्राहिम
3 हज़रत ताहिर है।।
आपके दांत मुबारक जंगे ओहद मे शहीद हुवे।
आपकी वफ़ात हुई तो गुस्ल हज़रत अली रज़ि तहाला अंहो ने किया
आपकी कब्र ए मुबारक हज़रत रबि रज़ि तहाला अंहो ने खोदी।
आपने बताया की ये दुनिया मोमिन के लिए कैदखाना और काफ़िर के लिए जन्नत है
आपने फ़रमाया की गरीबो को खाना खिलाओ ओर हर मोमिन को सलाम करो चाहे आप उन्हें जानते ना हो तब भी
आपने फ़रमाया की कोई भी मुसलमान किसी भी मोमिन भाई से तीन दिन से जादा नाराज नही रेह सकता अगर नाराज रहेगा तो जायज नही होगा
आपने फरमाया की जब कोई जवान मोमिन तोबा करता है उसके लिए मस्क से लेकर मगरिब तक के सारे अज़ाब 40 दिन के लिए हटा दिए जाते है।
आपने फ़रमाया सदका बुराई के 70 दरवाजे बन्द कर देता है।
आपने फरमाया की मेरी आखो की ठंडक नमाज़ है
आपने फरमाया की में इल्म का शहर हु और
हज़रत अबू बकर सिद्दीक इसकी बुनियाद है
हज़रत उमर फारुख आज़म इसकी दीवार है
हज़रत उस्मान गनी इसकी छत है और
हज़रत अली इसका दरवाज़ा है।
आपके मोजुजात।।
आपका साया कभी जमीन मे नही पड़ता था।।
आपके बदन ए मुबारक पे कभी मख्खी नही बेठीती थी
आपको कभी उबासी नही आई।।
आप जेसे आगे देखते थे वेसे ही पीछे से देखते थे
आप जब भी किसी जानवर पर सवार हुवे वो जानवर कभी बिदत कर नही भागा।।
आपके पसीने मुबारक से खुशबू आती थी।।
आप अगर जिस पानी मे लुवाबे देहन डाल देते तो वो पानी मिठा हो जाता।।

mm
Latest posts by Færhæn Ahmæd (see all)