Islamic Blog

  • नाहक किसी मासूम के कत्ल को अल्लाह ने हराम किया है।
  • जो अल्लाह के साथ दूसरे परवरदिगार को नहीं पुकारते, गुनाह से दोचार होंगे।
  • आकाश और धरती के रहस्यों का सम्बन्ध अल्लाह से ही है!
  • जो आख़िरी दिन पर ईमान नहीं रखता, उसको अल्लाह रास्ता नहीं दिखाता।
  • अल्लाह नामंजूर करने वालों को रास्ता नहीं दिखाता।
  • रमज़ान को रहमतों और बरकतों वाला महीना कहा गया है।
  • कुरान हमें इज़्ज़त और ताक़त बख़्शने आया।
  • मुराद हिदायत का नूर है, जाहिलियत के अंधेरे में रोशनी की किरण।
  • कुरान मजीद की कई आयत में कुरआन को नूर कहा गया है!
  • कुरान मजीद किताबे हिदायत है यह मुर्दा ज़मीर के लिए नहीं है!
  • कुरान किताबें हिदायत है यह उनके लिए है जो उसके मुतलाशी हों।
  • रमज़ानुल मुबारक की सबसे अज़ीम नेअमत कुरान है।
  • रमज़ान की तीसरी फज़ीलत- हिजरी में मुक़द्दस महीने के रोजे फ़र्ज हुए।
  • शबे क़द्र हज़ार महीनों से ज्यादा बेहतर है।
  • रमज़ानुल की दूसरी फज़ीलत लैलतुलक़द्र या शबे क़द्र हैं।
  • कुरान की पहली “वही” रमज़ान माह में गारे हिरा में नाजिल हुई।
  • कुरान मजीद की एक-एक आयत में हिकमत के खजाने पोशीदा हैं।
  • कुरान मजीद के कुल हर्फ़ों की तादाद 3,23,760 है।
  • कुरान मजीद की कुल आयत की तादाद 6666 है।
  • कुरान हकीम 22 साल 5 माह और 14 दिन के अर्से में नाज़िल हुआ।
  • कुरान एक ऐसा चिराग है जिसका हक पर होना बजाए खुद रोशन है।
  • रमज़ानुल मुबारक की सबसे अज़ीम नेअमत कुरआन है।
  • कुरान इसलिए भेजा गया था कि हम उसे पढ़ें, समझें और अमल करें।
  • रमज़ान में अल्लाह की खास रहमते उतरती हैं जिससे बरकत होती है।
  • अल्लाह ने मां बाप के साथ अच्छा बर्ताव करने की ताकीद की है।
  • अल्लाह उसका बदला देंगे जो कुछ अच्छे काम करते रहे होंगे।
  • जो ईमान लाए और अच्छे काम करे अल्लाह उनकी बुराइयां दूर कर देंगे।
  • जो अल्लाह के रास्ते में संघर्ष करता है वह खुद के लिए करता है।
  • “जो अल्लाह की रह पर खर्च करने में कंजूसी करता है, वह असल में अपने ही साथ कंजूसी करता है।”
  • “जो अपने आपको जानता है, वह अल्लाह को जानता है।”
  • “जितना अधिक आप कुरान को पढ़ते हैं उतना अधिक आप अल्लाह के प्यार में पड़ेंगे।”
  • “अल्लाह के नजर में सर्वोत्कृष्ट सहचर वह है, जो अपने सहचरों के लिए सर्वोत्कृष्ट हो और सबसे अच्छा पडोसी वह है, जो अपने पडोसीयों के लिए अच्छा हो।”
  • “अगर तुम अल्लाह पर ईमान रखते हो क्योंकि उस पर ईमान रखा ही जाना चाहिए, तो वह तुम्हेँ ठीक वैसे ही देगा, जैसे वह परिन्दों को देता है। वे सुबह खाली और भूके पेट निकलते हैं और शाम को भरपेट होकर लौटते हैं।”
  • “सच्चा मोमिन खुशहाली में अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है और जब वह मुफलिसी में होता है तो उसके इच्छा के प्रति समर्पित होता है।”
  • “सबसे अच्छा मुसलमानी घर वह है, जहां यतीम पलता है और सबसे बुरा घर वह है, जहां यतीम के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। 
  • “अल्लाह अपने धर्म प्रचारकों के प्रति जो प्रेम करता है वह माता के द्वारा शिशु के प्रति किये जाने वाले प्रेम से अधिक है।”
  • “ज्ञान प्राप्त करो। वह व्यक्ति को सही और गलत में विवेक करने के योग्य बनाता है। वह जन्नत के ओ क्योंकि उस पर रास्ते को रोशन करता है।”
  • “जब सब कुछ सही हो रहा है तो अल्लाह का शुक्रिया अदा न करें, जब चीजें चुनौतीपूर्ण हों तभी उसका धन्यवाद करें।”
  • “अल्लाह अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है।”
  • “सादगी विश्वास का एक हिस्सा है।”
  • “वह हममें से नहीँ है, जो बच्चों के प्रति स्नेहवान नहीँ होता और बुजुर्गो की प्रतिष्ठा का सम्मान नहीँ करता और वह हममें से नहीं है, जो भलाई का हुक्म नहीं देता और बुराई को नहीं रोकता।”
  • “जब तुम बोलो तो सच बोलो, जब वचन दो तो उसे पूरा करो, अपने दायित्व का निर्वाह करो, व्यभिचार न करो, पवित्र बनो बुरे विचार मन में मत लाओ, अपने हाथ को रोको प्रहार करने से तथा उस चीज को ग्रहण करने से जो अवैध और बुरी है।”
  • “तुम तब तक जन्नत में प्रवेश नहीं कर सकोगे, जब तक ईमान न लाओगे और तब तक तुम्हारा ईमान पूरा नहीं होगा, जब तक तुम परस्पर प्यार न करोगे।”
  • “अल्लाह उस पर इनायत करता है, जो खुद अपनी मेहनत से अपनी जीविका उपार्जित करता है, न की भीख मांगकर।”
Aafreen Seikh is an Software Engineering graduate from India,Kolkata i am professional blogger loves creating and writing blogs about islam.
Aafreen Seikh
Latest posts by Aafreen Seikh (see all)