Islamic Blog

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua

रमज़ान का चाँद देखने की दुआ

जिस तरह दिनों में जुमे का दिन ज्यादा फ़ज़ीलत रखता है, उसी तरह महीनों में रमज़ान का महीना बहुत अहमियत रखता है, इसी वजह से हमारे नबी स.अ. इस महीने के लिए पहले से ही तय्यारी करना शुरू कर देते थे ताकि इसका एक एक मिनट और एक एक लम्हा अल्लाह की इबादत तारीफ और बड़ाई में गुज़रे |

और इस महीने की शुरुआत रमज़ान का चाँद निकलने से ही शुरू हो जाती है इसलिए हमें चाँद ज़रुर देखना चाहिए क्यूंकि ये अमल मुस्तहब है और चाँद देखकर दुआओं का एहतेमाम करना चाहिए क्यूंकि यहीं से रहमतों बरकतों का नाजिल होना शुरू हो जाता है |

नीचे हम चाँद देखने की दुआ पोस्ट कर रहे हैं जो हर महीने का चाँद निकलने पर पढ़ी जाती है और यहाँ चूंकि रमज़ान का चाँद निकलने वाला है इसलिए इसे पढ़ें और शेयर करें |

 

रमज़ान का चाँद देखने की दुआ

Dua In Hindi : अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल इमानि वस सलामति वल इस्लामि वत तौफीकि लिमा तुहिब्बु व तरज़ा रब्बी व रब्बुकल लाह

Translation : ए अल्लाह ! हम पर इस चाँद को अम्नो ईमान, सलामती और इस्लाम और उस चीज़ की तौफ़ीक़ के साथ तुलु फरमा फरमा जो आप पसंद करते हैं और जिसमें आपकी रिज़ा है (ए चाँद) मेरा और तेरा रब अल्लाह है

Dua In English : Allahumma Ahil Lahu Alaina Bil Amni Wal Imani Was Salamati Wal Islami Wat Taufiqi Lima Tuhibbu Wa Tarza Rabbi Wa Rabbukal Lah

 

Asalam-o-alaikum , Hi i am noor saba from Jharkhand ranchi i am very passionate about blogging and websites. i loves creating and writing blogs hope you will like my post khuda hafeez Dua me yaad rakhna.
mm