Islamic Blog

एक नौजवान विदेश से पड़ाई करके एक लम्बे वक्त के बाद घर लौटा और उसने अपने माँ बाप से किसी ऐसे धार्मिक शख्स को खोजने के लिए कहा जो उसके तीन सवालों का जवाब दे सके ।
उसके बाप ने एक मुसलमान आलिम को बुलाया और उसके सवालों के जबाब देने की दरख्वास्त की
नौजवान आलिम से:- आप कौन हो
आलिम :- मैं सबसे पहले अल्लाह का बन्दा हूँ फिर मुसलमान हूँ
नौजवान:- क्या आप यकीन रखते हैं की मेरे सवालों का जवाब आप दे सकेंगे जबकि आज तक कोई मेरे सवालों का तसल्लीबख्श जवाब नही दे सका है
आलिम:- अल्लाह ने चाहा तो मैं पूरी कोशिश करूंगा
नौजवान ने कहा मेरे तीन सवाल है ये
1.क्या अल्लाह का वुजूद है ?
अगर है तो उसकी बनावट या चेहरा कैसा है ?
2.तक़दीर क्या है?
3.अगर शैतान आग से बना हुआ है और आखिर में उसको जहन्नुम में फेंका जाएगा जो की आग से बनी हुई है फिर तो यकीनन जहन्नुम उसको नुक्सान नही पहुंचा सकेगी क्युकी दोनों ही आग से बने हुए हैं
क्या अल्लाह ने इस बारे में पहले नही सोचा था?
सवाल सुनते ही गुस्से में आलिम ने नौजवान के चेहरे पर ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया नौजवान (अपने हाथ को गाल पर रख दर्द महसूस करते हुए) : आप मुझ पर गुस्सा क्यों हो रहे हैं
जबकि आपको बुलाया ही मेरे सवालों के जवाब देने के लिय था
आलिम:- मै गुस्सा नही हुआ बल्कि ये थप्पड़ तुम्हारे तीनो सवाल का जवाब है
नौजवान:-मैं कुछ समझा नही
आलिम:-थप्पड़ खाने के बाद तुमने क्या महसूस किया
नौजवान:- मुझे दर्द महसूस हुआ
आलिम:-यानी तुमहे यकीन है की दर्द का वुजूद है
नौजवान:- हाँ बिलकुल
आलिम:- क्या तुम दर्द का चेहरा या उसकी बनावट देख सकते हो
नौजवान:- नही
आलिम :- ये मेरा पहले सवाल का जवाब है
हम सब खुदा की मौजूदगी को सिर्फ महसूस कर सकते हैं बिना उसके चेहरे या बनावट को देखे क्या तुमने रात में ख्वाब में देखा था की मैं तुम्हे थप्पड़ मारूंगा
नौजवान:- नही
आलिम:- क्या तुमने सोचा था की अभी मै तुम्हे थप्पड़ मारूंगा
नौजावान :-नही
आलिम:- ये तकदीर है
और जिस हाथ से मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा वो किस चीज़ का बना है
नौजवान:-मांस ( गोश्त )का
आलिम:- और तुम्हारा गाल किस चीज़का बना हुआ है
नौजवान:-वो भी मांस यानी गोश्त का बना है
आलिम:-जब थप्पड़ पड़ा तो तुमने क्या महसूस किया
नौजवान: – दर्द
आलिम:-इसी तरह शैतान और जहन्नुम दोनों आग के बने हुए हैं और (अल्लाह ने चाहा तो) जहन्नुम शैतान के लिए और ज्यादा दर्दनाक जगह होगी

I am noor aqsa from india kolkata i love the islam and rules i am professional blogger and also seo expert learn islam with us.
mm