Islamic Blog

क़ुरआन मजीद की रोशनी मे
1. अल्लाह पर ईमान लाने वाले । [बक़रह: 177]

2. अल्लाह के साथ किसी को शरीक ना करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 68]

3. तमाम नबीयों पर ईमान लाने वाले । [बक़रह: 177]

4. क़यामत के दिन पर ईमान लाने वाले । [बक़रह: 177]

5. फ़रिशतों पर ईमान लाने वाले । [बक़रह: 177]

6. आसमानी किताबों पर ईमान लाने वाले । [बक़रह: 177]

7. किसी को नाहक़ कत्ल ना करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 68]

8. अल्लाह और उसके रसूल की अताअत करने वाले । [तौबा: 71]

9. जमीन पर आराम और सुकून से चलने वाले । [फ़ुर्क़ान: 63]

10. जाहिलों से बहेस और तकरार ना करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 63]

11. इबादत मे रात गुज़ारने वाले । [फ़ुर्क़ान: 64]

12. अज़ाब ए जहन्नम से पनाह मांगने वाले । [फ़ुर्क़ान: 64-65]

13. फ़ुज़ूल ख़र्ची और कंजुसी ना करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 67]

14. ज़िना से बचने वाले । [फ़ुर्क़ान: 68]

15. झुटी गवाही ना देने वाले । [फ़ुर्क़ान: 72]

16. बेहुदा बातों से बचने वाले । [फ़ुर्क़ान: 72]

17. अल्लाह पाक की आयात पुरी तवज्जा से सुनने वाले । [फ़ुर्क़ान: 73]

18. नेक बीवी और बच्चों की दुआ करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 74]

19. परहेज़गारों के इमाम बनने की दुआ करने वाले । [फ़ुर्क़ान: 74]

20. अल्लाह की राह मे ख़र्च करने वाले । [बक़रह: 177]

21. वादा निभाने वाले । [बक़रह: 177]

22. मुसिबत और लड़ाई के वक़्त सब्र करने वाले । [बक़रह: 177]

23. नमाज़ मे ख़ुशूअ करने वाले । [मुमिनुन: 1-2]

24. अल्लाह की किताब मे ग़ौर करने वाले । [सवाद: 29]

25. ईमान वालों से दोस्ती करने वाले । [तौबा: 71]

26. नेकी का हुक्म देने और बुराई से रोकने वाले । [तौबा: 71]

27. नमाज़ क़ाएम करने वाले । [तौबा: 71]

28. नेकी मे एक दुसरे की मदद करने वाले । [माइदा: 2]

29. ज़कात अदा करने वाले । [तौबा: 71]

30. अल्लाह के प्यारे हबीब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फ़रमाते हैं – तुम मे से कोई भी उस वक़्त तक मोमीन नही हो सकता जब तक मैं उस के नज़दीक उस की अपनी जान से भी ज़्यादा महबुब न हो जाओ । [अहमद: 18047]

I am noor aqsa from india kolkata i love the islam and rules i am professional blogger and also seo expert learn islam with us.
mm